इटारसी: सरकारी अस्पताल में मारपीट और बीयर की बोतल फोड़ने वाले दो युवक गिरफ्तार
इटारसी के शासकीय अस्पताल में रविवार को हंगामा करने और स्टाफ से मारपीट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सोमवार सुबह 8 बजे पुलिस से मिली अनुसार बाबू डेव्हारे (24) और कौशल मेहरा (28) नामक ये युवक किसी रिश्तेदार को इलाज के लिए अस्पताल लाए थे। इसी दौरान उनकी अस्पताल स्टाफ से कहासुनी हो गई, जो जल्द ही झूमाझटकी और हाथापाई में बदल गई।युवक कार छोड़ भागे थे।