गुमला की महिला ने विवादित जमीन रजिस्ट्री कर मोटी रकम ठग कर लेने के आरोप लगाते हुए दर्ज कराई प्राथमिकी रविवार रात 9:00 बजे के आसपास सिसई थाना से जानकारी दी गई की लोहरदगा रोड गुमला निवासी माधुरी देवी ने सिसई थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया है कि लाकेया में 20 डिसमिल जमीन बिक्री के लिए उसने मुख्तार आलम के द्वारा 10 लख रुपए उससे लिए