हुज़ूर: स्वच्छता सेवा अभियान के तहत जोन 01, वार्ड 05 में बैरागढ़ बस स्टैंड के सुलभ शौचालय पर सफाई अभियान
Huzur, Bhopal | Sep 22, 2025 स्वक्षता की सेवा अभियान के तहत जोन 01 अंर्तगत वार्ड 05 मे बैरागढ़ बस स्टैण्ड सुलभ शौचालय पर सफाई मित्र ओर नागरिकों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया एवं नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। आपको बता दें कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे स्वच्छता की सेवा अभियान के तहत जोन 01 के वार्ड 05 में बैरागढ़ बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय परिसर में सफाई अभियान आयोजित किया गया।