गुना: बमोरी खुर्द में 50 फीट गहरे कुएं में गिरा सांड, गुना से आई गौ सेवकों की टीम ने ग्रामीणों संग मिलकर निकाला
गुना के बमोरी खुर्द गांव में 50 फीट गहरे पानी भरे कुएं में एक बेसहारा सांड गिर गया। 3 जून को गुना की गौ सेवकों की टीम ने बताया, फोन पर मिली सूचना पर गौ सेवा के मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से रस्सी बांधकर 2 घंटे कड़ी मेहनत से सांड को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला। उसका उपचार करा कर चारा पानी की व्यवस्था की। बिना मुंडेर का कुआं है, कोई भी घटना हो सकती है।