जगदलपुर: सिरहासार चौक से फूल रथ की पहली परिक्रमा संपन्न, बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण, 5 दिनों तक होगी फूल रथ की परिक्रमा
ऐतिहासिक बस्तर दशहरा में बुधवार की रात साढ़े 9 बजे फूल के रथ में मां दंतेश्वरी का छत्र सवार हो गया और जवानों ने हर्ष फायर कर सलामी दी। इसके साथ ही फूल रथ की परिक्रमा भी शुरू हो गई जो लगातार पांच दिनों तक नगर का भ्रमण करेंगी। राजपरिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव की उपस्थित यह विधान शुरू हुआ। रथ को खींचने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। ।