चाकुलिया प्रखंड के बेंद गांव निवासी 30 वर्षीय सुदीप साव बीते 16 अक्टूबर से लापता है। इस मामले में सोमवार को दोपहर 3 बजे सुदीप के परिजन समाजसेवी टुलू साव के साथ चाकुलिया थाना पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।परिजनों ने बताया कि सुदीप साव गांव के ही सजल साव के परिवार के साथ गम्हारिया में रह रहा था, लेकिन सजल साव और उसका परिवार भी फिलहाल लापता है।