कोंडागांव: कोकोड़ी में एथेनॉल प्लांट के दूषित जल से फसल प्रभावित, पैदावार में आई भारी कमी, किसानों ने माँगा मुआवजा #jansamasya
कोंडागांव विकासखंड के ग्राम पंचायत कोकोड़ी में स्थित मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण केंद्र (एथेनॉल प्लांट) से निकलने वाले दूषित जल के कारण स्थानीय किसानों की फसलें काफी हद तक बर्बाद हो गई थी। आज शुक्रवार सुबह 10 बजे किसानों ने बताया कि बारिश के दौरान प्लांट से बहकर आए केमिकल युक्त दूषित जल ने उनके खेतों को नुकसान पहुंचाया था। अब जब धान की फसल पक चुकी है...