टेहरोली: सुजवां में पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने एक व्यक्ति के साथ की मारपीट, उपचार हेतु झांसी किया गया रेफर
थाना टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र के सुजवां में कल सोमवार को शाम के 5 बजे पुरानी रंजिश के चलते राजेंद्र पुत्र शेरसिंह की लाठी डंडों एवं कुल्हाड़ी से हमला कर दिया | जिसमें पीड़ित बेहोश हो गया परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद डायल 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची | पीआरबी पुलिस ने मामले की जांच कर गंभीर रूप से घायल को उपचार हेतु गुरसराय भेजा गया है |