माण्डल: मांडल क्षेत्र में आईओसी की पाइपलाइन तोड़कर डीजल चोरी का प्रयास करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया गया, 2 साल से था फरार
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) की मांडल क्षेत्र से गुजर रही पाइप लाइन तोडक़र डीजल चोरी का प्रयास करने के एक मामले में फरार आरोपित भगवान लाल दो साल बाद पकड़ा गया। पांच हजार के ईनामी इस आरोपित को डीएसटी और साइबर टीम ने दबिश देकर दबोचा, जिसे मांडल पुलिस ने अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर लिया।