पदमपुर: 18 बीबी में टोल मुक्त करने की मांग को लेकर टोल हटाओ संघर्ष समिति द्वारा 28 सितंबर से किया जाएगा प्रदर्शन
पदमपुर के 18 बीबी में टोल नाके को बंद करने की मांग को लगातार टोल हटाओ संघर्ष समिति प्रदर्शन कर रही है।वही पदमपुर में शनिवार को दोपहर 1:00 बजे बैठक भी की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि 28 सितंबर को टोल पर बडा आंदोलन किया। जाएगा वहीं प्रशासन के द्वारा टोल अवधि को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।जिसका विरोध किसानों के द्वारा भी किया जाएगा टोल बंद करने की है मांग