शिवपुरी नगर: रोनक इलेवन ने करारखेड़ा प्रीमियर लीग जीती, मिक्स इलेवन जबलपुर उपविजेता, नासिर अली बने मैन ऑफ द सीरीज
शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में रविवार को करारखेड़ा प्रीमियर लीग (KPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें रोनक इलेवन ने मिक्स इलेवन जबलपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम रोनक इलेवन को 5 लाख रुपये नकद और एक शील्ड प्रदान की गई। उपविजेता रही मिक्स इलेवन जबलपुर को 2.5 लाख रुपये नकद और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।