बेहट: पुलिस ने न्यायालय से गैर हाजिर अभियुक्त को अकबरपुर बांस से किया गिरफ्तार
थाना मिर्ज़ापुर पुलिस व एंटी रोमियो टीम ने अकबरपुर बांस से न्यायालय से गैर हाजिर चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है l अभियुक्त का नाम पुलिस ने चंदू पुत्र चमेला निवासी अकबरपुर बांस बताया है l अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेस किया है l