भोगनीपुर: पुखरायां स्टेशन पर डीआईजी और एसपी ने पुलिस बल के साथ चलाया सघन चेकिंग अभियान, यात्रियों से की पूछताछ
दिल्ली में लाल किले के पास धमाके के बाद कानपुर देहात में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। डीआईजी हरीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ सोमवार रात करीब 10 बजे पुखरायां स्टेशन पहुंच चेकिंग अभियान चलाया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के बैग समेत अन्य समानों की चेकिंग की गई। साबरमती एक्सप्रेस में डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग की गई।