*पिपरा गांव में घर के सामने खड़े टोटो में बाइक से आये दो अज्ञात युवकों ने लगाई आग,छानबीन में जुटी पुलिस* हंटरगंज (चतरा): जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत पिपरा गांव में शुक्रवार की देर रात अज्ञात लोगों एक टोटो में आग लगा दी। आग लगने से टोटो का सीट, हुड और पर्दा का कुछ हिस्सा जल गया। भुक्तभोगी रविन्द्र कुमार ने हंटरगंज थाना में लिखित आवेद