रानीगंज: रानीगंज के आईटीआई में नए बैच का स्वागत किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सरकारी आईटीआई अररिया, रानीगंज में बुधवार को नए बैच का स्वागत कार्यक्रम हर्षोल्लास के बीच हुई। संस्थान में आयोजित स्वागत समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने गीत, नृत्य, कविता, नाटक और भाषण की आकर्षक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान परिसर उत्साह, तालियों की गड़गड़ाहट और उमंग से सराबोर रहा।