सवाई माधोपुर: बीती रात चोरों ने तीन दुकानों को बनाया निशाना और की चोरी
मानटाउन थाना क्षेत्र के बजरिया ,बाल मंदिर कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने किराने की दुकान , मिठाइयों की दुकान और डेयरी बूथ को निशाना बनाया। दुकान मालिक देवेंद्र शर्मा ने बताया कि बीती रात को कर लगभग 12 से 01 बजे करीब में बजरिया में कृष्णा मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान है,अज्ञात चोर आए और चोर नगदी व सामान ले गए। जो कि चोर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नजर आ रहे है।