शेखपुरा: शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का मतदान शुरू, डीएम और एसपी ने भी डाला वोट
कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार विधानसभा के पहले पेज का मतदान शुरू हो गया है। जिले के बरबीघा और शेखपुरा विधानसभा सीट पर भी मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया। कृषि कार्यालय बूथ केंद्र पर गुरुवार सुबह 9 बजे शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने वोट दिया और लोगों से बढ़कर मतदान करने की अपील की है।