खलीलाबाद: SP के निर्देश पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 234 वाहनों से ₹2,69,000 का चालान शुल्क वसूला गया
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर यातायात प्रभारी परमहंस व जिले भर की पुलिस ने 234 वाहनों से₹269 हजार रुपए का समन शुल्क वसूल कर गाड़ियों का किया गया ई-चालान।ये जानकारी पुलिस मीडिया सेल ने बुधवार की सायं 6:30 बजे दी है।