बुढ़नपुर: सुरजीपुर प्रधान का ले भगा लाखों रुपए का पटरा, जलनिगम के टंकी बनाने वाले ठेकेदार की जांच के नाम पर हो रही कोटापूर्ति
आजमगढ़ जिले के विकासखंड कोयलसा के सुरजीपुर ग्राम प्रधान अर्जुन सोनकर का राजकीय जल निगम टंकी बनाने वाला ठेकेदार लाखों रुपए का बल्ली पटरा आदि सामान लेकर रात में निकल गया इस संबंध में जब पीड़ित प्रधान द्वारा शिकायत की गई तो जांच के नाम पर सिर्फ कोटा पूर्ति की जा रही है जिससे पीड़ित परेशान है प्रधान ने कहा कि हमसे किराए की बात ठीकेदार द्वारा कही गई थी।