फिरोज़ाबाद: जरौली कट से पहले स्कूल बस का एक्सीडेंट, शील गंगा इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के बच्चे टूर पर जा रहे थे, 6 बच्चे मामूली चोटिल
मंगलवार सुबह 10 बजे करीब थाना टूण्डला क्षेत्र के जरौली कट से पहले एक स्कूल बस का सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार शील गंगा स्मारक इंटर कॉलेज शिकोहाबाद की स्कूल बस छात्रों को लेकर टूर पर आगरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान जरौली कट के पास अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे बस फिसलकर रुक गई। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची।