किशनगढ़: हाइवे स्थित होटल लिविंग किंग के सामने सर्किल पुलिस और ट्रांसपोर्ट यूनियन ने मिलकर शुरू किया लेन सिस्टम जागरूकता अभियान
पुलिस और ट्रांसपोर्ट यूनियन ने मिलकर शुरू किया बड़ा 'जागरूकता अभियान' रविवार रात्रि 9:00 बजे मिली जानकारी परिवहन व्यवसायियों को ओवरलोडिंग,ओवरस्पीड और नशे में ड्राइविंग के ख़िलाफ़ सख्त संदेश दिया गया।ASP दीपक शर्मा और अन्य अधिकारियों ने 'लेन सिस्टम' अपनाने का आह्वान किया। याद रखें, सड़क सुरक्षा सबकी ज़िम्मेदारी है! नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।