बहराइच: बैजपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत, भाई ने हत्या का आरोप लगाया, जांच जारी
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजपुर निवासी नवविवाहिता की बहराइच जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के परिजनों ने इस मामले में दहेज प्रताड़ना के चलते हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चरी भेज दिया था। वहीं रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।