कृषि उपज मंडी में तुलावटी मजदूर के साथ मारपीट, थाने में रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने कराया मेडिकल
बिरला रोड कृषि उपज मंडी में माल तौल क्षेत्र को लेकर तुलावटी मजदूर जय सिंह और राजेंद्र सिंह में विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ा कि मंडी प्रशासन के सामने ही मजदूर राजेंद्र सिंह ने मजदूर जय सिंह के साथ मारपीट कर दी । घायल मजदूर जय सिंह कोलगवां थाने में रिपोर्ट के दी । सोमवार की शाम 4 बजे पुलिस घायल मजदूर का मेडिकल कराया और कार्रवाई में जुट गई है ।