बंगाणा: कुटलैहड़ में दो गुटों में दिख रही भाजपा, बंगाणा में सांसद के पहुंचने पर कंवर और भुट्टो गुट ने किया अलग-अलग स्वागत
Bangana, Una | Oct 1, 2025 कुलैहड़ क्षेत्र में भाजपा के भीतर गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आई है। बुधवार शाम सांसद अनुराग ठाकुर बचत उत्सव को लेकर बंगाणा पहुंचे, तो पार्टी के दो बड़े नेता अपने-अपने समर्थकों के साथ अलग सक्रिय दिखाई दिए। पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर जहां अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे, वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता दविंदर भुट्टो भी अपनी टीम के साथ अलग स्वागत किया।