मंडी: अनिल शर्मा ने बताया, 2 करोड़ से मंडी बाईपास पर बनेगी रेहड़ी-फहड़ी मार्केट
Mandi, Mandi | Oct 22, 2025 मंडी सदर के विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा ने बुधवार दोपहर 3 बजे कहा कि वह विरोधी दल में हैं मगर मुख्यमंत्री के साथ उनके अच्छे संबंध की बदौलत वह जो भी करना चाह रहे हैं उसके लिए उन्हें पैसा मिल रहा है।उन्होंने कहा कि मंडी डिग्री कालेज का भवन अधूरा था मगर वह पैसा ले आए और अब काम तेजी से चल रहा है। शिवरात्रि तक यह तैयार हो जाएगा।