घट्टिया: पानबिहार में स्वयं सहायता समूह की मदद से सीमा दीदी बनीं आत्मनिर्भर
जिले की घट्टिया तहसील के ग्राम पानबिहार में श्रीमती सीमा राठौर का विवाह बहुत ही निर्धन परिवार में हुआ था। सीमा दीदी के पति श्री मांगूसिंह का संयुक्त परिवार है। यह परिवार गांव में मिट्टी के कच्चे मकान में रहकर दिन व्यतीत कर रहा था। खेती की जमीन भी बहुत कम थी, आय का कोई साधन न होने के कारण परिवार के लोग मजदूरी करके गुजारा करते थे।