“बिहारीगंज नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक शुक्रवार को हंगामे के बीच रद्द हो गई। पार्षदों ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों के आय–व्यय का ब्योरा नहीं देने पर विरोध जताया। आरोप है कि बिना बोर्ड चर्चा के योजनाओं के एस्टीमेट बनाए गए। आक्रोशित पार्षदों ने चेतावनी दी कि लेखा-जोखा सामने आने तक न बैठक होगी और न ही कोई कार्य।”