गोमिया: ललपनिया निवासी ड्राइवर की पतरातू में संदिग्ध मौत, पंखे से लटका मिला शव, पिता ने जताया संदेह
Gumia, Bokaro | Oct 22, 2025 गोमिया प्रखंड क्षेत्र के ललपनिया निवासी चंद्र साव के पुत्र सत्यदेव का मौत की खबर सुन परिजनों व मुहल्ले में बुधवार को समय लगभग साढ़े बारह बजे मातम छा गई है।मृतक सत्यदेव के पिता चंद्र साव ने बताया कि रामगढ़ जिले के पतरातू बाजार के पास पीवीयूएनएल के अधीन आरबीपीआर कंपनी के ड्राइवर के पद पर पुत्र सत्यदेव कार्यरत था।यह मौत संदेहास्पद परिस्थिति लग रही है।