बुंडू: मां दिउड़ी के प्रांगण में झारखंड आंचलिक पत्रकार संघ की बैठक आयोजित
Bundu, Ranchi | Nov 30, 2025 आज रविवार को मां दिउड़ी के प्रांगण में झारखंड आंचलिक पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गई । मौके पर झारखंड आंचलिक पत्रकार संघ के महासचिव दीपक जायसवाल ने कहा कि रांची जिला के सभी अंचल के सभी सदस्य अपने व्यस्त समय में सब काम को छोड़कर इस सम्मेलन में भाग लिया और खास करके हमारे संघ के मजबूती के साथ-साथ सबसे पहले हम लोग रांची प्रेस क्लब में होने वाले चुनाव जो 13 दिसं