दुमका: जिला खनन विभाग ने हरिपुर और भुरभुरी पुल के पास अवैध बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टर ज़ब्त किए
Dumka, Dumka | Nov 1, 2025 आज शनिवार को दोपहर 3 बजे के करीब पीआरडी द्वारा प्रेस रिलीज जारी किया गया। प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया गया कि दुमका के भागलपुर मुख्य पथ पर हरिपुर एवं भुरभुरी पुल के समीप खान निरीक्षक के द्वारा अवैध बालू ले जाते दो ट्रैक्टर को बालू समेत जब्त किया गया। बालू समेत ट्रैक्टर को थाना को सुपुर्द कर दिया गया l