रतलाम: जिला प्रशासन रतलाम के तत्वाधान में आजीविका फ्रेश मेला सज्जन प्रभा हाल, होटल अजंता पैलेस में आयोजित
Ratlam, Ratlam | Sep 29, 2025 रतलाम सेवा पखवाड़ा अंतर्गत मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत एवं जिला प्रशासन रतलाम के संयुक्त तत्वावधान में आजीविका फ्रेश मेला का शुभारंभ सज्जन प्रभा हाल, होटल अजंता पैलेस, रतलाम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फिता काटकर एवं सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ।