बालूमाथ: धनतेरस पर बालूमाथ बाजार में रही रौनक, लोगों ने की जमकर खरीदारी, लगभग ₹3 करोड़ के सामान बिके
धनतेरस को लेकर बालूमाथ बाजार में रौनक रही l जहां पर हजारों की संख्या में लोगों ने जमकर खरीदारी किया। यह रौनक शनिवार सुबह 10 बजे से लेकर संध्या 8 बजे तक बनी रही धनतेरस को लेकर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न बाइक शोरूम इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक दुकान के अलावे सोने चांदी और जेवर, बर्तन दुकान और झाड़ू की दुकान पर काफी भीड़ रही।