इटकी: कड़ाके की ठंड में बुजुर्गों को 'आशा' का सहारा, 40 कंबल बंटे, गढ़गांव में हेल्थ कैंप, 45 की जांच
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से 'आशा' संस्था ने शनिवार को मानवता की मिसाल पेश की। गढ़गांव के चचगुरा, करमटोली और टिकराटोली में 40 जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। मुखिया रजनी उरांव और समाजसेवी भवानी शरण सिंह ने अपने हाथों से बुजुर्गों को ठंड से बचाव का यह तोहफा सौंपा।,सिर्फ राहत ही नहीं, बुजुर्गों की सेहत का भी खास ख्याल रखा गया।