बरहरुवा: बरहरवा में मधुमक्खी पालन से आर्थिक विकास की नई शुरुआत, 20 किसानों को मिला प्रशिक्षण व उपकरण
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से उद्यान विकास योजना अंतर्गत उप-योजना मधुमक्खी पालन के तहत बरहरवा प्रखंड में एक नई पहल की गई है। इस योजना के तहत सोमवार को अपराह्न करीब 4 बजे चयनित 20 प्रगतिशील किसानों को तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसके बाद उन्हें आवश्यक उपकरणों का वितरण किया गया।