फरसाबहार: ईब नदी पर अवैध रेत खनन का खुला खेल, सैकड़ों ट्रिप रोज़—ओड़िशा से झारखंड तक तस्करी, प्रशासन मौन
ईब नदी पर अवैध रेत खनन का खुला खेल, सैकड़ों ट्रिप रोज़—ओड़िशा–झारखंड तक तस्करी, प्रशासन मौन, फरसाबाहर विकासखंड के बघियाकानी तथा कांसाबेल विकासखंड के कछुआकानी क्षेत्र में ईब नदी से रोज़ाना सैकड़ों ट्रिप रेत निकाली जा रही है। अवैध खनन का यह कारोबार बेखौफ तरीके से चल रहा है। हैरानी की बात यह है कि बैरियर और चेक पोस्ट होते हुए भी भारी ट्रैक्टर–हाइवा बिना रोक-टोक