प्रतापगढ़: गौरवारी बाजार के समीप के एक गांव से किशोरी अचानक गायब, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अंतू थाना क्षेत्र के गौरबारी बाजार के पास स्थित एक गांव के रहने वाले एक परिजन का आरोप है कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री घर पर ही रहकर बगल के स्कूल में पढ़ाई लिखाई करती है । 20 नवंबर को घर वाले खाना पीना खाकर सोने चले गए । सुबह घर के लोग जब उठे तो उनकी पुत्री घर पर नहीं थी। वह गायब थी, आसपास एवं रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली ।