साँसद तारिक अनवर ने सरदाही चौक हाईमास्क लाइट का उदघाटन किया। यह मामला शाम छह बजे का है । इस मौके पर साँसद तारिक अनवर ने बताया कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि कटिहार के चहुमुंखी विकास में सदैव समर्पित रहूँ और जनहित के योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर उतारूँ ।