हनुमानगढ़: सुरक्षा मानकों की कमी पर स्लीपर कोच बसों के चालान, जैसलमेर दुखांतिका के बाद मिले निर्देशों की पालना में कार्रवाई जारी
जैसलमेर दुखांतिका के बाद मिले निर्देशों की पालना में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से शनिवार रात्रि को लगातार चौथे दिन अवैध रूप से संचालित हो रही स्लीपर कोच की बसों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। टाउन में यातायात शाखा के समक्ष यह कार्रवाई जिला परिवहन अधिकारी नरेश पूनिया और यातायात शाखा प्रभारी अनिल चिन्दा के नेतृत्व में की गई।