तालेड़ा: सीएमएचओ डॉ. सामर ने अंतिम दिन संभाला मोर्चा, घर-घर पहुँच कर किया पल्स पोलियो अभियान की क्रॉस मॉनिटरिंग
Talera, Bundi | Nov 25, 2025 मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. सामर ने उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतिम दिन जिलेभर में व्यापक निरीक्षण करते हुए अभियान की घर-घर क्रॉस मॉनिटरिंग की। वे स्वयं टीमों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे और घरों के भीतर जाकर बच्चों को दी गई खुराक की वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऊँगली पर लगे नील निशान, घरों पर किए गए चिन