ब्रह्मपुर: निमेज के पास 420 लीटर शराब के साथ कार बरामद मामले में एक तस्कर गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
ब्रह्मपुर थाना पुलिस ने शराब के मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गिरफ्तारी शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि हुई है। इस मामले में पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस ने रविवार की शाम 5 बजे जेल भेज दिया। बता दें कि शनिवार की अहले सुबह पुलिस ने निमेज गांव के पास एक कार से 420 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था।