श्रीडूंगरगढ़: श्रीडूंगरगढ़ में रेहड़ी, ठेले वालों के बीच प्रशासन के साथ चल रही गहमागहमी के बीच पूर्व विधायक ने शनिवार को बुलाई बैठक
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में पिछले दो दिन से बाजार में गहमागहमी बनी हुई है। शुक्रवार को पालिका व पुलिस दल बाजार में कार्रवाई के लिए पहुंचा तो रेहड़ी-ठेला व मनीहारी संचालकों ने विरोध जताया। यूनियन ने आरोप लगाया कि दल ने उनके कांटे जीप में डाल लिए। मौके पर पहुंचे एसएफआई नेताओं मुकेश ज्याणी, गौरव टाडा, ताहिर काजी व जावेद बेहलीम ने भी विरोध किया। हंगाम