ग्वालियर गिर्द: 3 महीने से लापता महिला ने उत्पीड़न की शिकायत नहीं की, पाकिस्तान बॉर्डर के गांव से हुई बरामद
बहोडापुर पुलिस द्वारा पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर के गांव से बरामद महिला ने पूछताछ में किसी भी तरह के यौन उत्पीड़न अन्य शोषण के बारे में कोई शिकायत किसी के खिलाफ दर्ज नहीं कराई है. यह महिला अपने सोशल मीडिया फ्रेंड की बातों में आकर बच्चे सहित घर छोड़कर 24 जुलाई को चली गई थी. पुलिस कर्मी जयराम यादव ने इस महिला को ट्रैक कर उसे पंजाब पुलिस के जरिये पकडा है.