बलिया: विकास खंड सोहाव क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों के खातों से हुई साइबर ठगी, लाखों की रकम रत्नाकर बैंक खाते में हुई ट्रांसफर
Ballia, Ballia | Oct 30, 2025 विकास खंड सोहाव क्षेत्र के पांच ग्राम पंचायतों — उजियार, सिकन्दरपुर, नसीरपुर मठ, रामगढ़ और सरयां — के राज्य वित्त निधि खातों से बिना किसी अधिकृत भुगतान प्रक्रिया के लाखों रुपये आहरित कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर नरहीं थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।