सारठ: सुखजोरा: महिला का पति, सास, ननद पर दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
Sarath, Deoghar | Nov 10, 2025 सुखजोरा की फ्रूटी देवी पति राज कु.मंडल ने सोमवार शाम 4 बजे पति, सास, ननद आदि पर दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते पुलिस से न्याय की गुहार की है। थाने के आवेदन में महिला की 4 साल पहले कोर्ट मैरेज होने, 2 साल तक पति संग ठीक-ठाक रहकर, 1 पुत्र जन्म देने के बाद से ही महिला को मायके से 4 पहिया वाहन लाने के लिए मारपीट करके निकाल देने का आरोप है।