जौरा एसडीएम शुभम शर्मा एवं नगरी पालिका सीएमओ के सहयोग से जो जगह मीट मार्केट के लिए चिह्नित की थी वहां पर एक मंदिर और आबादी है इसीलिए साधु बाबा ने धार्मिक आस्था को मीट मार्केट से किसी भी तरह की ठेस न पहुंचे इसीलिए मीट मार्केट के स्थान को चेंज कर दूसरी जगह है चिन्हित करने के लिए एसडीएम को दिया आवेदन।