आबू रोड: माउंट आबू क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सांप आने से मचा हड़कंप, स्नेक कैचर की टीम ने किया चार सांपों का रेस्क्यू
माउंट आबू के होटल माया पैलेस में 6 फीट लंबा सांप अचानक आ गया जिससे मौके पर हडकप मच गया वहीं ग्राम पंचायत ओरिया क्षेत्र में भी एक सांप आ गया साथी देलवाड़ा क्षेत्र में भी दो अलग-अलग जगह पर सांप आने से मौके पर हड़कप मच गया जिसकी सूचना स्नेक कैचर को दी गई जहां स्नेक कैचर की टीम ने सभी जगह पर तुरंत मौके पर पहुंची