कोंडागांव: विकासनगर में चोरी के शक में संदिग्ध युवक की पिटाई, गांजे की पुड़िया व नशे की दवाइयों के साथ पकड़ा गया
शनिवार देर रात विकासनगर में एक संदिग्ध युवक को चोरी की नीयत से घरों की छतों पर घूमते हुए पकड़ा गया। वार्ड वासियों ने उसे रंगे हाथों पकड़कर पहले जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों के मुताबिक घटना रात लगभग 11:30 बजे की है जब स्थानीय निवासी भावेश किराना स्टोर की छत पर किसी अनजान युवक को घूमते हुए देखा गया। वार्ड वासियों को देख युवक भागने लगा..