खंडवा नगर: खंडवा: मस्जिद में बिहार के इमाम को रुकवाया, ओवैसी ने SP से कहा Article-19 पढ़ें, SP का जवाब
मध्यप्रदेश के खंडवा में मस्जिद में बिहार से आए इमाम को बिना सूचना रुकवाने पर केस दर्ज किया गया। ऐमिम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने खंडवा एसपी मनोज कुमार राय पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें संविधान का आर्टिकल-19 पढ़ना चाहिए। एसपी ने कार्रवाई को नियमों के तहत बताया। यह जानकारी सोमवार सुबह 9 बजे के लगभग मिली है।