फूलपुुर: शारदीय नवरात्रि के दृष्टिगत डीसीपी गंगानगर ने हनुमानगंज बाजार में की चेकिंग, वाहनों से हटवाए हूटर
फूलपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सराय इनायत थाना क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार में शनिवार लगभग 02 बजे पुलिस उपायुक्त गंगानगर गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बाजार में गस्त किया। चेकिंग के दौरान वाहनों में लगे काली फिल्म,हूटर को हटवाया और शराब के दुकानों पर चेकिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मौके पर थाना प्रभारी सराय इनायत के साथ टीम रही।