साबला: निठाउआ में अवैध देसी शराब परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया, पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया
निठाउआ में अवैध देसी शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने की कार्रवाई, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज निठाउआ थाना क्षेत्र के धाणी निठाउआ में पुलिस ने अवैध रूप से देसी महुआ शराब परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सब-इंस्पेक्टर हिम्मत दान ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे बताया कि पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सनिया पिता कालिया मीणा (46) निवासी माताजी